नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर किया ऐतिहासिक काम

बिजली उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल, दिया धन्यवाद

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 19, 2025 6:51 PM
an image

अररिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री कर एक ऐतिहासिक कार्य किया है. जिससे बिहार के बिजली उपभोक्ताओं में काफी खुशी है. इससे बिहार के गरीब मजदूर व मध्य वर्गीय परिवार को काफी राहत मिलेगी. जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने पुराने डाक बंगला अररिया में प्रेसवार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में जो बिजली के उपभोक्ता है. उन्हें 125 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जायेगी. इससे ज्यादा बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 125 यूनिट के बाद अधिक इस्तेमाल करने पर उसका अलग से बिल जमा करना होगा. जिलाध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले से बिहार के बिजली उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल है. इससे बिहार के लगभग पौने दो करोड़ उपभोक्ता को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि इससे कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी तरह के पेंशन योजना के लाभुक को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह देने का न केवल ऐलान किया. बल्कि सभी के खाते में ये बढ़ी हुई राशि भेज भी दिया है. पहले उन्होंने अररिया को मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया. उसके बाद जिला को अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का तोहफा दिया. जो 55 करोड़ की लागत से बनेगा. आज बिहार में विकास की बहार है. न्याय के साथ सभी जाति समुदाय के लोगों का विकास हो रहा है. बिहार में विकास की सिर्फ घोषणा नहीं बल्कि उसको सरजमीं पर उतारा भी जा रहा है. मौके पर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सह जदयू नेता शाद अहमद बबलू, राकेश कुमार राय, मीडिया प्रभारी मो जियाउल्लाह ,जिला मीडिया अध्यक्ष शाद आलम, बिन्नी ,शमीम आलम प्रखंड जदयू अध्यक्ष मुखिया कौसर आलम, सूरज कुमार के अलावा अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.1

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version