CM Nitish: बिहार को मिलने जा रहा है एक और मेडिकल कॉलेज, सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

CM Nitish Gift: बिहार सीएम नीतीश कुमार बुधवार को प्रगति यात्रा के दौरान अररिया पहुंचे. यहां उन्होंने हो रहे विकास के कामों का निरीक्षण किया और अररिया में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनवाने का ऐलान किया.

By Paritosh Shahi | January 22, 2025 10:06 PM
an image

CM Nitish Gift: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मौसम खराब रहने के कारण निर्धारित अवधि से साढ़े तीन घंटे विलंब से सड़क मार्ग से सीधे बुधवार को अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत हांसा पंचायत पहुंचे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर से हांसा में आना का प्रोग्राम था, लेकिन खराब मौसम के कारण सीएम सड़क मार्ग से ही अररिया प्रखंड के रानीगंज पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में अररिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास योजनाओं की सौगात जिलावासियों को दी. इसमें कुल 404 योजनाओं का उद्घाटन व 45 योजनाओं का शिलान्यास किया.

अररिया में बनेगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि “अररिया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल” का निर्माण कराया जायेगा. इससे यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके लिये उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिये एक टीम को कल ही भेजा जा रहा है, जिससे मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की स्थापना शीघ्र हो सके. इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त अररिया जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा.

कामों का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत अंतर्गत बलुआ तालाब पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जीर्णोद्धार कराये गये सार्वजनिक तालाब का निरीक्षण किया. निरीक्षण बाद मुख्यमंत्री द्वारा हांसा तालाब पर विभिन्न विभागीय स्टाॅल का जायजा लिया गया. इस क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जीविका स्टाॅल पर जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा संचालित सिमांचल जीविका बकरी उत्पादन कंपनी अररिया के उत्पाद व मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया.

स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल पर मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत इलाजरत दो बच्चों से मुलाकात की. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के स्टाॅल पर 05 लाभुकों को मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन किट व पीएम मत्स्य संपदा योजना के 05 लाभुकों को साइकिल व एक लाभुक को बाइक का वितरण किया. कृषि विभाग के स्टाॅल पर मुख्यमंत्री कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत अनुदान प्राप्त एक किसान को चाबी, उद्योग विभाग के स्टाॅल पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 02 लाभुकों को डमी चेक प्रदान किया गया. मनरेगा के स्टाॅल पर जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत तालाब सौंदर्यीकरण मॉडल व खेल मैदान माॅडल के प्रदर्शन का अवलोकन किया गया.

इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से हीं बैरगाछी मोड़ पहुंचे और वहां भी कुर्साकांटा-कुआड़ी सड़क चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम परमान सभागार पहुंचे जहां अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा किया व जिले में दिये गये योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक अचमित ऋषिदेव, एसडीओ अनिकेत कुमार, एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जिले के कई योजनाओं का हुआ शिलान्यास और उद्घाटन

रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत के बलुआ तालाब के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने प्लस टू राजकीयकृत रामानुग्रह उच्च विद्यालय हांसा में निर्मित खेल मैदान, नेचर क्लास रूम, रोबोटिक्स लैब का अवलोकन किया. साथ ही हांसा पंचायत के एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित विभिन्न विभागीय 15915.04 लाख की कुल 404 योजनाओं का उद्घाटन और 14550.96 लाख की कुल 45 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिसमें मुख्य रूप से अररिया जिला में 776.83 लाख की राशि से निर्मित हड़ियाबारा स्थित एक युनिट बी टाईप जिला आपातकालीन अनुक्रिया सुविधा -सह- प्रशिक्षण केंद्र भवन, 222.01 लाख की राशि से निर्मित जिला उद्योग केंद्र अररिया का भवन, 316.18 लाख की राशि से श्रम संसाधन विभाग के फारबिसगंज में निर्मित महिला आइटीआइ के टैक लैब और वर्कशॉप, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अंतर्गत अररिया में 98.61 व फारबिसगंज में 101.69 लाख की लागत से प्रमंडलीय कर्यालय भवन, फारबिसगंज में 199.94 की लागत से इंडोर स्टेडियम, अररिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 250 स्थानों पर 392.78 की लागत से सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन कार्य, 91.37 लाख से कुमेश्वरी जलकर नंदनपुर, 51.05 लाख से भुतहा पोखर का जीर्णोद्धार कार्य के अतिरिक्त दो सामुदायिक भवन सह वर्क शेड, शिक्षा विभाग अंतर्गत कई विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत रानीगंज में एपीएचसी व एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, कई जीविका भवनों, खेल मैदानों का उद्धाटन किया गया.

मुख्यमंत्री द्वारा योजनाओं के शिलान्यास के क्रम में 4600.56 लाख की लागत से भवन निर्माण विभाग के नरपतगंज शयाम नगर में 720 आसन वाले डाॅ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय, पथ निर्माण विभाग अंतर्गत 3341.03 लाख की लागत से परमान नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण, 1132.07 लाख की लागत से पुश एवं मत्स्य विभाग अंतर्गत जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण, 1092.11 लाख की लागत से जोकीहाट के सुरजापुर तुरकैली उदाहाट मार्ग में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल निर्माण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अंमर्गत 866.44 लाख की लागत से बेलवा में 100 शय्या वाले अल्पसंख्या बालक छात्रावास, 672.84 लाख की लागत से ताराबाड़ी थाना जी प्लस थ्री भवन आउट हाउस का निर्माण, 492.59 लाख की लागत से श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त श्रम भवन के अतिरिक्त पीएचइडी अंतर्गत 05 अवर प्रमंडलीय कार्यालय भवन, 07 थानों में महिला सिपाही बैरक का निर्माण, 08 फ्री-फेब हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निर्माण सहित 538.04 लाख की लागत से 14 कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण का शिलान्यास किया गया.

इसे भी पढ़ें: Anant Singh Attacked: अनंत सिंह पर सोनू-मोनू गैंग ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में भारी तनाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version