संभावित बाढ़ से निबटने के लिए जरूरी तैयारियों को करें पूर्ण : डीएम

क्षतिग्रस्त नावों की कराएं मरम्मत, संकटग्रस्त लोगों की सूची करें तैयार

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 18, 2025 12:34 AM
feature

अररिया. जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक के उपरांत जिलास्तरीय गजेटियर प्रारूप प्रकाशन समिति की बैठक भी हुई. बैठक में सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे. वहीं अनुमंडल व प्रकाडलहंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागीय योजना व कार्यों की प्रगति व उपलब्धियों की गहन समीक्षा की गयी. इस क्रम में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को विभागीय कार्य योजना के अनुरूप ससमय कार्यों के निष्पादन के लिए कई जरूरी दिशा निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को बाढ़ पूर्व सभी जरूरी तैयारियां यथाशीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए ऊंचे स्थानों पर बनाये गये शरणस्थलों पर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए सभी जरूरी तैयारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. प्रखंडवार क्षतिग्रस्त नावों की मरम्मत कराने, बाढ़ प्रभावित इलाकों में संकटग्रस्त लोगों के समूह की पहचान सूची जल्द तैयार करने के लिए निर्देशित किया. बताया गया कि जिले में सभी तटबंधों के कटाव निरोधक कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं. जिला स्तर पर कम्यूनिकेशन प्लान तैयार कर लिया गया है. खाद्य पदार्थ सहित अन्य जरूरी चीजों की निर्बाध आपूर्ति के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी करते हुए संवेदकों का चयन कर लिया गया है. डीएम ने अंचल स्तर पर भी आपातकालीन केंद्र को सक्रिय करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान जिले में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक के उपरांत राजस्व व भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिला गजेटियर की पांडुलिपि तैयार करने के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय गजेटियर प्रारूप प्रकाशन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने गजेटियर की पांडुलिपि तैयार करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये. मौके पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन संबंधित सभी वरीय उपसमाहर्ता व संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version