भरगामा. प्रखंड की जयनगर पंचायत के पूर्व मुखिया सच्चिदानंद सिंह का सोमवार को निधन हो गया. वे पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे. मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सोमवार सुबह सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. उनका पार्थिव शरीर एंबुलेंस से उनके पैतृक गांव जयनगर लाया गया. जहां मंगलवार को सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. सच्चिदानंद सिंह दो बार जयनगर पंचायत के मुखिया रहे थे, जबकि वर्तमान में उनकी पत्नी इस पद पर आसीन हैं. उन्हें तीन पुत्र हैं. पूर्व मुखिया के अंतिम संस्कार में प्रखंड व जिला स्तर के कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने भाग लिया. मौके पर बीडीओ शशिभूषण सुमन, अमरेंद्र सिंह, प्रखंड प्रमुख संगीता यादव, पूर्व प्रमुख दिव्य प्रकाश यादव, भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद, जिला उपाध्यक्ष अमरीश राहुल, संजीब शेखर, शिवानंद साह, अनिल सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार झा, भाजपा नेता सिंताशु शेखर पिंटू सहित कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की व परिजनों को ढांढस बंधाया.
संबंधित खबर
और खबरें