अररिया. कुर्साकांटा निवासी शिक्षक विपिन झा के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक योगेंद्र शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया. वे 75 वर्ष के थे, दिवंगत योगेंद्र शर्मा पिछले 02 सालो से बीमार थे. उनको कैंसर था. जिसका इलाज चल रहा था. कुर्साकांटा में अपने निज निवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर से पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी. कई लोग उनके निज निवास पर आकर उनको श्रद्धांजलि दी. परिवार वालों को सांत्वना दिया. सिकटी से महागठबंधन के प्रबल दावेदार प्रत्याशी समाजसेवी इं मनोज कुमार झा भी इस दुखद घड़ी में शिक्षक विपिन झा के निज निवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. दिवंगत योगेन्द्र शर्मा इंजीनियर झा के गुरु भी थे. उन्होंने इंजीनियर झा को आठवीं से लेकर 10 वीं तक पढ़ाया था. ये पल इंजीनियर झा के लिए बेहद भावुक कर देने वाला पल था. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ मेरे गुरु नहीं थे बल्कि समाज के गुरु थे. उनसे पढ़ कर कई विद्यार्थियों ने अपना भविष्य बनाया. सर का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है.
संबंधित खबर
और खबरें