सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

देश का नौजवान रोजगार के लिए जहां-तहां भटक रहा

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 12, 2025 7:26 PM
feature

रोजगार कार्यालय का किया घेराव अररिया. बेरोजगारी के मुद्दा पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा बिहार के सभी जिला में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी अररिया ने अररिया में प्रदर्शन किया इस दौरान देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा गया. कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र की सरकार ने देश के बेरोजगार नौजवान को ठगा है. वक्ताओं ने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने कहा था कि मेरी सरकार हर वर्ष दो करोड़ बेरोजगार नौजवान को नौकरी देगी. लेकिन ग्यारह साल गुजर जाने के बाद भी बेरोजगारी दूर करने की दिशा में कोई पहल नहीं की. आज देश का नौजवान रोजगार के लिए जहां तहां भटक रहा है. मौजूदा सरकार हर मामले में फेल है. केवल जुमलेबाजी कर लोगों को ठगने का काम किया है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद, अररिया विधायक आबिदुर्रहमान, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा ,मासूम रेजा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताबुर रहमान,आवेश यासीन खालिद हुसैन ,शंकर प्रसाद साह ,माला कुमारी ,कंचन विश्वास, काजल गुप्ता, शशि भूषण झा, साबिर आलम ,चंगेज अंसारी , अम्बरीष राहुल, गुलाब चंद ऋषिदेव, संजीव शेखर, दिलीप पासवान, नरेश पासवान, राहुल मिश्रा, तस्ददूक खान, उमानंद मंडल ,जफरुल हसन अब्दुल कुद्दूस के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता शामिल थे. कांग्रेस पार्टी के एक शिष्टमंडल ने विभिन्न मांगों के ज्ञापन जिला नियोजन पदाधिकारी व श्रम अधीक्षक को सौंपा.6

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version