-5- प्रतिनिधि, अररिया मुजफ्फरपुर में नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार फिर उसकी मृत्यु से नाराज कांग्रेसी नेता ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाकर विरोध किया. टाउन हॉल अररिया के चौक पर पार्टी नेताओं ने पुतला दहन कर मुख्यमंत्री मुर्दाबाद ,मुख्यमंत्री इस्तीफा दो के नारे लगा रहे थे. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार किया गया. फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराने के क्रम में जिंदगी मौत से संघर्ष करते हुए उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष वहां पहुंचे थे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस घटना से आक्रोशित कांग्रेसी नेता ने रविवार को बिहार के सभी जिला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. मौके पर अररिया के विधायक आबिदुर्रहमान ने कहा नीतीश कुमार अपने आप को सुशासन बाबू कहते हैं. लेकिन इनके राज्य व सुशासन में हमारी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने बच्ची के लिए इंसाफ की मांग करते हुए उनके परिजन को सुरक्षा देने की मांग की है. पुतला दहन कार्यक्रम में अररिया विधायक आबिदुर्रहमान, जिलाध्यक्ष शाद अहमद ,अब्दुस सलाम ,फारबिसगंज विधान सभा प्रभारी अंशु पांडे ,जफरुल हसन ,अलीम उद्दीन ,प्रदीप कुमार करण, चंगेज अंसारी ,पिंटू आदि नेता शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें