जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरु

ग्रामीणों ने जताई खुशी

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 8, 2025 8:53 PM
feature

भरगामा. वर्षों से किसी उद्धारक की तलाश कर रहे खजूरी-बनमनखी अति महत्वपूर्ण सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है. इससे भरगामा प्रखंड क्षेत्र वासियों सहित खजूरी बाजार, चरैया हाट के व्यवसाइयों मे खुशी देखी जा रही है. इन दोनों बाजारों के व्यवसाइयों को मार्केटिंग करने के लिए गुलाबबाग जाने में सहूलियत होगी. सीधे बनमनखी होते हुए पूर्णिया, गुलाबबाग पहुंच जाएंगे. सड़क जर्जर रहने के चलते रानीगंज होकर घूम के जाना पड़ता था. जिससे लागत व दूरी बढ़ जाती थी. वही इस सडक के बन जाने से भरगामा प्रखंड मुख्यालय से दक्षिण के सात पंचायत सहित सीमावर्ती मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड के आधा दर्जन गांवों के अलावे सुपौल जिले के सीमावर्ती गांव सहित पूर्णिया जिला के बनमनखी प्रखंड वासियों को काफी लाभ होगा. मालूम हो कि खजूरी- बनमनखी मुख्य मार्ग करीब 20 किलोमीटर लंबी है. यह सडक पिछले करीब आठ सालों से उद्घारक की बाट जोह रहा था. मरम्मतीकरण के अभाव में सड़क इतनी जर्जर हो गई थी की राहगीर आवागमन के दौरान सड़क के बजाय सडक से सटा पगडंडी की तलाश कर आवागमन करना मुनासिब समझते हैं.जबकि भरगामा प्रखंड को पूर्णिया जिले के बनमनखी व मधेपुरा जिले के मुरलीगंज बाजार से जोडने वाली यह नजदीकी सड़क संपर्क मार्ग है. सड़क निर्माण विभाग हरकत में आए व पिछले कई वर्षों से भरगामा के खजूरी बाजार से बनमनखी सीमा तक जर्जर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया. सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होते हैं भाजपा नेत्री रेखा भारतीय , जाप नेता सुनील पासवान , समिति सदस्य सुजाता शेखर, समाजसेवी शितांशु शेखर पिंटू , युवा नेता बबलू रजक , प्रशांत झा , मुखिया अरुण यादव , कामेश्वर पासवान , पैक्स अध्यक्ष नूर कौसर , मौलाना सरफुद्दीन , पप्पू मोदी सहित ग्रामीण ने खुशी जाहिर किया है.2

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version