डीलर के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

विभागीय अधिकारियों से की कार्रवाई की मांग

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 18, 2025 9:20 PM
an image

डीलर पर अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देने का आरोप परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के खरसाही पंचायत से आपूर्ति विभाग को चौंकाने वाला एक मामले सामने आया है. शुक्रवार को खरसाही पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित महादलित बस्ती राजा घाट दुधेला गांव में पीडीएस डीलर मधु देवी के खिलाफ दर्जनों से अधिक लाभुकों ने फिंगर प्रिंट लेने के बावजूद तीन माह से राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. डीलर व डीलर पति उमेश नायक के खिलाफ विभागीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है. प्रदर्शन में शामिल वार्ड सदस्य मीना देवी, पुलठ ऋषिदेव, श्यामानंद ऋषिदेव, गुलाय ऋषिदेव, अशोक यादव, भूदेव यादव, सुरेंद्र ऋषिदेव, ललिया देवी, जुली देवी, अनीता देवी आदि ने आरोप लगाई है कि पीडीएस डीलर मधु देवी के पति उमेश नायक के द्वारा हर यूनिट में पांच किलो राशन के जगह चार किलो हीं राशन दिया जाता है. साथ हीं तीन माह से हमलोगों का घर पर आकर फिंगर ले लिया है. राशन नहीं दे रहा है. जब भी राशन मांगने जाते हैं तो डांटकर भगा देता है. कहता है जहां जाना है जाओ. हम देख लेंगे. प्रदर्शनकारियों ने विभाग से अविलंब लाभुकों को राशन दिलवाने का मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग किया है. लाभुकों ने मामले को लेकर एसडीओ अररिया, एमओ रानीगंज, बीडीओ रानीगंज को लिखित आवेदन देने की बात कही है. मामले को लेकर रानीगंज एमओ सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि लाभुकों के द्वारा आवेदन दिया गया है. शीघ्र जांचकर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version