Home बिहार अररिया एचआइवी नियंत्रण के लिए विभिन्न विभागों में समन्वय जरूरी

एचआइवी नियंत्रण के लिए विभिन्न विभागों में समन्वय जरूरी

0
एचआइवी नियंत्रण के लिए विभिन्न विभागों में समन्वय जरूरी

अररिया. जिला एड्स बचाव व नियंत्रण इकाई की ओर से मुख्यधारा कार्यक्रम के तहत इससे संबंधित विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एचआइवी एड्स व सामाजिक सुरक्षा विषय पर बुधवार को बैठक आयोजित हुई. जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने की. इसमें वीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह, डीआइओ डॉ मोईज, एनसीडीओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के शेखर कुमार, जिला बाल संरक्षण कार्यालय के बबलू पाल, सिटी मैनेजर नीरज कुमार, जीविका के शैलेंद्र कुमार, अररिया महाविद्यालय स्थित सेहत केंद्र के डॉ मुकेश कुमार सिन्हा सहित सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि एनएसीपी कर्मी मौजूद थे.

एचआइवी सेल का गठन व नोडल अधिकारी नामित करना जरूरी

बैठक में एचआइवी एड्स नियंत्रण संबंधी उपायों की मजबूती से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने एचआइवी नियंत्रण के लिए विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के बीच एचआइवी सेल का गठन व नोडल अधिकारी नामित करना जरूरी है. नियमित विभागीय गतिविधियों व प्रमुख कार्यक्रमों में एचआइवी नियंत्रण को एक एजेंडा के रूप में स्वीकृत किये जाने व विभिन्न विभाग द्वारा नियमित अंतराल पर संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान का संचालन, संक्रमितों को राज्य व केंद्र प्रायोजित योजनाओं से आच्छादित करने व संक्रमितों के शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराने पर विशेष जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी सरकारी चिकित्सा केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को शिकायत निवारण पदाधिकारी नामित किया गया है.

रक्त केंद्र से बिना रक्तदान किये मिलेगा खून

जिला एड्स बचाव व नियंत्रण इकाई के डीपीएम अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि एचआइवी संक्रमितों को प्राथमिकता के आधार पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाना चाहिए. संक्रमितों को रक्त संबंधी जरूरत होने पर रक्त केंद्र से बिना रक्तदान के उन्हें रक्त उपलब्ध कराने का इंतजाम किया गया है. संक्रमितों को जिले में उपलब्ध तमाम चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. संबंधित विभागों के बीच बेहतर आपसी समन्वय के साथ जिले में एचआईवी नियंत्रण संबंधी उपायों की मजबूती की उम्मीद उन्होंने जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version