
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ वार्ड 45 में मंगलवार सुबह भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इसमें दोनों गुट के करीब आधा दर्जन स्थानीय लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जख्मियों की पहचान एक पक्ष के हरपुर एलौथ वार्ड 45 निवासी जयप्रकाश शर्मा के अभिषेक कुमार, सुशील शर्मा के पुत्र अमित कुमार, मदन कुमार शर्मा के पुत्र योगेश शर्मा, मुकेश कुमार और दूसरे पक्ष के महावीर साह के पुत्र हजारी साह, रामचंद्र साह के पुत्र ललित कुमार साह, राजेश साह के पुत्र मिट्ठू कुमार, संगम कुमार साह और रमेश साह के रूप में बताई गई है. सदर अस्पताल में इलाजरत एक पक्ष के योगेश शर्मा ने बताया कि घर के पास उनका पैतृक डेढ़ कट्ठा जमीन है.इसको लेकर वर्ष 2016 से विवाद चल रहा था. उन्होंने स्थानीय पुलिस-प्रशासन से इसकी शिकायत की. इधर, बीते 1 मार्च को प्रशासनिक स्तर पर मामले की छानबीन के बाद विवादित जमीन पर उनके हक में फैसला सामने आया. मंगलवार को उनके परिजनाें ने विपक्षी गुट को विवादित जमीन पर दखल कब्जा हटाने की बात कही. इस पर दूसरे पक्ष के लोग आक्रामक हो गये. पहले गालीगलौज की. इसके बाद परिजनों के साथ मारपीट करने लगे. बीच-बचाव में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के हजारी साह से जबरन मारपीट का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है