नरपतगंज. घूरना थाना क्षेत्र के पथराहा में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद के बाद एसडीओ के द्वारा उक्त भूमि पर 144 की कार्रवाई की थी. इसके बाद सीओ के नेतृत्व में टीम ने उक्त भूमि पर लगे मक्का फसल को पुलिस टीम के सहयोग से जब्त कर लिया. इसके बाद सोमवार को थाना परिसर में सीओ रवींद्र कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार की मौजूदगी में विधिवत ढंग से मक्का की नीलामी की गयी. अधिक बोली लगाने वाले लोगों के नाम मक्का को दिया गया. जबकि जमा किये गये राशि को सरकारी खजाने में जमा कराया जायेगा. मालूम हो कि पथराहा निवासी हाजी असगर व नजरुल के बीच भूमि विवाद चल रहा था. मामला बढ़ने के बाद 144 की कार्रवाई उक्त भूमि पर की गयी. इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा उक्त भूमि पर लगे मक्का की फसल को जब्त कर लिया गया. इसके बाद सोमवार को थाना परिसर में सीओ की मौजूदगी में सर्वाधिक बोली लगाने वाले मुश्ताक साफी के नाम नीलामी की गयी. मामले को लेकर सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच भूमि विवाद के बाद विवादित भूमि पर 144 लगाया गया था. विवादित भूमि पर लगे मक्का को फसल को प्रशासन के द्वारा विधिवत ढंग से जब्त किया गया था. जब्त की गई मक्का फसल को विधिवत ढंग से नीलामी की गयी. जबकि नीलामी की राशि सरकारी खजाने में जमा कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें