महिला के गले से चेन झपट कर अपराधी फरार

पुलिस को दी मामले की सूचना

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 28, 2025 8:54 PM
an image

बथनाहा. बथनाहा के ईंट व्यवसायी की पत्नी से सोमवार की सुबह करीब नौ बजे मोटरसाइकिल सवार बेखौफ अपराधियों ने एनएच 527 पर सरेआम छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. बुजुर्ग ईंट व्यवसायी प्रयाग प्रसाद गुप्ता अपनी पत्नी सुनैना देवी के साथ स्थानीय कोशी कॉलोनी शिव मंदिर से पूजा करके मंडल चौक के रास्ते मोटरसाइकिल से वापिस अपने घर लौट रहे थे. मंडल चौक से आगे महादलित बस्ती के सामने पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने सुनैना देवी के गले से सोने की चेन झपट ली. इसकी कीमत दो लाख से अधिक बताई गयी. चेन झपटने के क्रम में सुनैना देवी लड़खड़ा कर मोटरसाइकिल से गिर पड़ी जिससे उन्हें काफी चोटें आयी. पीड़ित व्यवसायी प्रयाग प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अपराधियों ने घटना को बहुत तेजी में अंजाम दिया व चेन झपट कर चलते बने. घटना उपरांत उन्होंने घर फोन करके घटना की जानकारी दी, इसके बाद घर से पहुंचे उनके पुत्र उत्तम गुप्ता ने पहले अपनी मां को घर पहुंचाया फिर घटना की सूचना बथनाहा पुलिस को दिया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गयी. मामले में आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. इससे यह जानकारी मिली कि दोनों अपराधी व्यवसायी दंपती का शिव मंदिर से ही पीछा कर रहे थे. अपराधी ब्लू रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार थे. चालक ने जहां हेलमेट पहन रखा था. वहीं पीछे बैठा दूसरा अपराधी गमछी से अपना मुंह ढके था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version