नि:शुल्क सेवा शिविरों में डाक बम व कांवरियों को मिल रही राहतफोटो-1-उद्घाटन करते आलोक भगत व अन्य अररिया संचालित नि:शुल्क सेवा शिविरों की सेवा से डाक बम को काफी राहत मिल रही है. शिविर मंदार पर्वत मोतीहाट के निकट अररिया के लोगों के मदद से लगाया जा रहा है. शिविर विधि उद्घाटन मुख्य अतिथि आलोक कुमार भगत बिहार राज्य उद्यमी आयोग के सदस्य ने किया. उन्होंने बताया कि अररिया के आस पास युवाओं सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इससे समाज में अमन-चैन, सुख-शांति समृद्धि बनी रहती है. शिविरों में श्रद्धालुओं को नि:शुल्क विश्राम करने, नाश्ता, भोजन, पांव मालिश, चाय, शरबत, फल, प्राथमिक उपचार आदि की सेवा प्रदान की जा रही है. जिसमें राम कुमार भगत, विकाश झा, शंकर ओझा, नवीन कुमार राय, शंशाक झा, आनंद कुमार, प्रवीण कुमार, अमित गुप्ता, रवि गुप्ता, किशोर साह, राजन गुप्ता, राज कुमार , बबलू भगत, श्याम भगत, संतोष साह, दीपक राय, सोनू, अमन, कैलाश गुप्ता सहित दर्जनों युवक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें