34-प्रतिनिधि, परवाहा.
———–
बैग से15 हजार रुपये व जेवरात की चोरी
——–
19 वर्षीय बालिका का अपहरण
फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण क्षेत्र से 19 वर्षीय एक बालिका का अपहरण कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद बालिका की मां ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर पांच लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. यही नहीं दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपियों पर बालिका के अपहरण करने के अलावा दो लाख रुपये नगद, दो भरी सोना का जेवर व पांच भरी चांदी का जेवर भी ले कर भागने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है