नप की बैठक में दो एजेंडाें पर लिया निर्णय

3736 बिजली पोलों पर लगायी जायेगी स्ट्रीट लाइट

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 21, 2025 8:13 PM
an image

3736 बिजली पोलों पर लगायी जायेगी स्ट्रीट लाइट फारबिसगंज. स्थानीय नगर परिषद के सभा भवन में सोमवार को नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक की गयी. बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की संपुष्टि की गयी. हालांकि बैठक शुरू होते ही एनजीओ के माध्यम से संपूर्ण सफाई व्यवस्था कराने का विरोध करते हुए वार्ड संख्या 11 की पार्षद काजल गुप्ता, वार्ड संख्या 12 के पार्षद ईरशाद सिद्दीकी, वार्ड संख्या 19 की पार्षद तन्नू प्रिया, वार्ड संख्या 21 के पार्षद फिरोज आलम उर्फ सलमान ने कहा कि एनजीओ के माध्यम से साफ-सफाई नहीं कराया जाना चहिये, नप के सफाई कर्मियों को एक मौका देना चाहिए जिससे वे अपने कार्य प्रणाली में सुधार लायें. क्योंकि नगर परिषद के सफाई कर्मी नप के ही अंग हैं. बैठक में मुख्य रूप से दो एजेंडाें एजेंडा संख्या 02 स्ट्रीट लाइट अधिस्थापन के लिए प्राक्कलित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति व एजेंडा संख्या 03 सरकार से प्राप्त आवंटन के आधार पर सभी वार्डों में सड़क व नाला निर्माण का चयन का निर्णय लिया गया. एजेंडा संख्या 02 पर चर्चा के दौरान बताया गया कि 02 करोड़ 84 लाख 79 हजार 400 सौ रुपये की राशि से शहर के कुल 3736 बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे. जबकि एजेंडा संख्या 03 पर विचार करते हुए बताया गया कि जो भी सड़क नाला निर्माण के लिए है, उसका सूची सभी वार्डों के पार्षदों से प्राप्त कर उसका प्राक्कलन तैयार कर अगली बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति के लिए रखा जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, नप ईओ सूर्यानंद सिंह, नप सिटी मैनेजर शशि आनंद, नप सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो इस्लाम, गणेश प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, पार्षदों में उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव,नोमान अंसारी, सुशील कुमार साह, मो जलाल, फिरोज आलम, हेमंत कुमार, सैय्यद आबिद हुसैन, इरशाद सिद्दीकी, रॉकी कुमार, तन्नू प्रिया, शिल्पा भारती, काजल गुप्ता, रेखा देवी, सरिता गुप्ता, चांदनी सिंह आदि मौजूद थे. 40

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version