बिहार में डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर निकाली न्याय रैली

सभी सरकारी नौकरियों में 90 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 28, 2025 8:16 PM
an image

फारबिसगंज. बिहार में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल लागू करने की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है. इस मांग को लेकर सोमवार को फारबिसगंज में बिहार स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले युवराज यादव के नेतृत्व में व अंजेश गुप्ता के संचालन में डोमिसाइल महा आंदोलन छात्र युवा न्याय मार्च निकाला गया. डोमिसाइल महा आंदोलन व न्याय मार्च में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल थे. शहर के द्विजदेनी मैदान में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एकत्रित हुए. जहां सभा का आयोजन किया गया. सभा के उपरांत शहर में छात्र युवा न्याय मार्च निकाला गया. न्याय मार्च में शामिल छात्र छात्रा अपने अपने हाथों में अपनी मांगों के समर्थन में तख्ती ले कर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. तख्ती में लिखा था वोट दे बिहारी और नौकरी ले बाहरी, अब ये नही चलेगा, डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं, डोमिसाइल लागू करना होगा. मौके पर बिहार स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेता पटना से आये आये दिलीप कुमार भी न्याय मार्च में शामिल हुए. छात्र नेता दिलीप कुमार ने सभी सरकारी नौकरियों में 90 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग सरकार से की. बिहार के सरकारी नौकरियों पर पहला हक बिहारी छात्रों का है. डोमिसाइल लागू करने की मांग को ले कर किये गए आंदोलन व निकाले गए न्याय रैली में बिहार स्टूडेंट यूनियन फारबिसगंज के छात्र छात्राओं में मुख्य रूप से युवराज यादव, गौरव कुमार, राजेश साह, रवि रंजन कुमार, संजीत गुप्ता, सरोज कुमार, अभिषेक गोलू, दीपक यादव, आनंद कुमार, अमर यादव, नीरज यादव, नैना शेख, रोशनी, ममता, मधु कुमारी, सूरज ठाकुर, रंजना कुमारी, प्रिया कुमारी, ऋचा कुमारी, नंदनी कुमारी, राजेश दास, राहुल कुमार, फैयाज आलम, राजा, कोमल कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुभाष कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, सौरव कुमार,दी ना शर्मा, राजेश सिंह, प्रिया कुमारी, संदीप कुमार, गौतम आनंद, मो दानिश वसीर, जानिसार आलम, सुजीत, रविन्द्र कुमार, सुनील कुमार, प्रदीप मंडल, रोहित मंडल, अमन साह, संदीप कुमार, पप्पू यादव, अमित कुमार,गनी, सुमित मेहता, अबसार आलम, ईकबाल अंसारी, मुकेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार यादव, सरोज यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version