मंत्री से कॉर्निया कलेक्शन सेंटर बनाये जाने की मांग

इससे लोगों को होगी सहूलियत

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 28, 2025 8:23 PM
an image

-20-प्रतिनिधि,फारबिसगंज अररिया जिला क्षत्रिय समाज के द्वारा आयोजित बाबू वीर कुंवर विजयोत्सव के अवसर पर मानव सेवा व अन्य सामाजिक कार्यों में संलग्न संस्थाओं को सम्मानित किये जाने के क्रम में दधीचि देहदान समिति को भी इस अवसर पर सम्मानित किया किये जाने पर समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल ने आयोजकों के प्रति आभार जताया है. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र व संरक्षक मंडल के सदस्य विनोद सरावगी,बछराज राखेचा ,मांगीलाल गोलछा, वरिष्ठ सदस्य सीताराम भगत पूनम पांडिया इंजीनियर आयुष अग्रवाल सहित अन्य को अंगवस्त्र देकर कर सम्मानित किया. इस अवसर पर आजाद शत्रु अग्रवाल के द्वारा देहदान समिति की कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा करते हुए कहा सबसे बड़ी समस्या परिजनों की सहमति के बाद भी नेत्र संग्रह किये जाने में होने वाला विलंब है जिसको लेकर कई बार नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है. क्योंकि इस कार्य के लिए कटिहार या दरभंगा मेडिकल कॉलेज की टीम आती है जिसके यहां पहुंचने में ही काफी समय व्यतीत हो जाता है. उन्होंने बिहार के बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री नीरज सिंह बब्लू व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री विजय कुमार मंडल और स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी से फारबिसगंज लायंस नेत्रालय में कॉर्निया कलेक्शन सेंटर बनाए जाने की मांग रखी. मंत्री नीरज सिंह दधीचि देहदान समिति द्वारा किए जा रहे इस अनूठी सेवा कार्य के बारे में जानकर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने समिति को आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर यह व्यवस्था करवाने की कोशिश करेंगे. गौरतलब है की संदर्भ में समिति की फारबिसगंज इकाई द्वारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से भी पत्राचार किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version