अररिया. बिहार समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. राजधानी पटना में संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद राज्यस्तर से जारी अलर्ट के बाद जिला स्वास्थ्य समिति संभावित मामलों की जांच, इलाज व नियमित निगरानी संबंधी इंतजाम को सक्रिय व प्रभावी बनाने संबंधी प्रयासों में जुट गया है. डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग संभावित किसी भी खतरे से निबटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को इसे लेकर सेंशेटाइज किया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त दिशा निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने की पहल की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें