कोरोना के संभावित खतरों के प्रति विभाग अलर्ट

बोले सीएस - पैनिक की जगह, एहतियाती उपायों पर अमल जरूरी

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 27, 2025 11:41 PM
feature

अररिया. बिहार समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. राजधानी पटना में संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद राज्यस्तर से जारी अलर्ट के बाद जिला स्वास्थ्य समिति संभावित मामलों की जांच, इलाज व नियमित निगरानी संबंधी इंतजाम को सक्रिय व प्रभावी बनाने संबंधी प्रयासों में जुट गया है. डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग संभावित किसी भी खतरे से निबटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को इसे लेकर सेंशेटाइज किया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त दिशा निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने की पहल की जा रही है.

जल्द शुरू होगा फारबिसगंज स्थित ऑक्सीजन प्लांट

बंद जांच की सुविधा, होगी जल्द बहाल

लंबे समय से कोरोना संबंधी कोई मामला सामने नहीं आने के कारण फिलहाल जिले में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है. लेकिन संक्रमण का मामला फिर से सामने आने के बाद जांच किट से लेकर अन्य जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराने को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग जरूरी पहल कर रहा है. इसे लेकर जांच किट व अन्य जरूरी प्रसाधन उपलब्ध कराने की मांग विभाग से की गयी है.

स्वास्थ्य विभाग संभावित खतरों के प्रति बेहद संवेदनशील

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version