यदि कोई कैंसर मरीज टाटा मेमोरियल अस्पताल से लेना चाहता है सहयोग तो, करेंगे मदद अररिया. महाराष्ट्र, मुंबई से शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक व स्वास्थ्य के मुद्दों पर केंद्रित एक प्रतिनिधिमंडल का आगमन अररिया शहर के क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में हुआ. इस प्रतिनिधिमंडल में देश के प्रसिद्ध वकील व एनसीपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैयद जलालुद्दीन, मौलाना अबुल कलाम आजाद फाउंडेशन मुंबई की अध्यक्ष, मौलाना आजाद की रिश्तेदार डॉ हसन आरा सलीम व ह्यूमन एसोसिएशन बंगाल के सचिव जनाब अफजल हुसैन शामिल थे. इस विषय पर केंद्रित बैठक की अध्यक्षता जामा मस्जिद अररिया के अध्यक्ष अल्हाज सैयद शमीम अनवर ने की, जबकि संचालन मास्टर अरशद अनवर एलिफ ने किया. विशिष्ट अतिथियों व प्रतिभागियों में दुनिया भर में ख्याति प्राप्त समालोचक व साहित्यकार जनाब हकानी अल कासमी, जनाब प्रो परवेज आलम अलीग, डॉ नीर हबीब, डॉ और प्रोफेसर अब्दुर रज्जाक अनवर (वर्तमान में रियाद, सऊदी अरब में), डॉ तौहीद अंसारी, प्रोफेसर इकबाल अख्तर, अब्दुस्सलाम सिद्दीकी, राजद नेता अबुल कलाम, कारी नियाज अहमद कासमी, मुफ्ती इनामुल बारी कासमी, मौलाना मिज्मिलुर्रहमान मजाहिरी, एडवोकेट मसूद आलम पप्पू, क्रिएटिव स्कूल के डायरेक्टर हसन रजा, मिस्टर जावेद आलम ग्यारी, नीर आजम जिलानी समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अजीज इनायतुल्लाह की तिलावत-ए-कलाम पाक से हुई. इसके बाद प्रो परवेज आलम अलीग व डॉ नीर हबीब ने जिले की शैक्षिक, आर्थिक व स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि सैयद जलालुद्दीन ने कहा कि हमें बड़ी संख्या में हर क्षेत्र में मुकाबला करना चाहिए, चाहे सरकार अनुकूल हो या प्रतिकूल, हमें जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने युवाओं में बढ़ रही नशे की लत पर भी चिंता जताई व इसके रोकथाम पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यदि कोई कैंसर का मरीज़ मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करता है, तो वह उनसे संपर्क कर मदद ले सकता है. साथ ही मुंबई से डॉक्टरों की टीम को प्रारंभिक जांच के लिए सीमांचल क्षेत्र में भी भेजा जा सकता है. डॉ हसन आरा सलीम ने बताया कि वह मौलाना आजाद फाउंडेशन के बैनर तले छात्रों को स्कॉलरशिप उपलब्ध कराती है.
संबंधित खबर
और खबरें