शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नही: उलेमा

छात्र-छात्राओं को कांफ्रेंस के दौरान किया पुरस्कृत

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 25, 2025 8:30 PM
an image

फारबिसगंज. शहर के रेणु पथ खुशबू नगर वार्ड संख्या 08 में हाफिज जनाब तनवीर रहमानी साहब के अध्यक्षता में एक दिवसीय तालीमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कांफ्रेंस का शुरुआत मौजूद उलेमाओं के द्वारा कुरआन ए पाक के तिलावत से की गई इसके बाद कांफ्रेंस में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुये जनाब हजरत मौलाना व मुफ्ती सिराज साहब, हजरत मौलाना व मुफ़्ती ईशा साहब, हजरत मौलाना व मुफ़्ती तौकीर साहब, हजरत मौलाना व मुफ़्ती मो अली साहब, हजरत मौलाना मो मुख्तार साहब व हाफिज मो शकील साहब सहित अन्य उलेमाओं ने अपने तकरीर के दौरान कहा कि शिक्षा के बिना आज के दौड़ में समाज का विकास संभव नही है, लेकिन केवल दुनियावी शिक्षा हासिल कर हम कामयाब नहीं हो सकते हैं. हमें दुनिया व आखरत में कामयाबी हासिल करने के लिए दुनियावी शिक्षा के अलावा दीन का शिक्षा हासिल करना होगा. उलेमाओं ने कहा कि जब हम अपने बच्चों को दुनियावी शिक्षा के साथ-साथ दीन की शिक्षा भी पूरी ताकीद के साथ देंगे तो बच्चे के अंदर बड़े छोटे का तहजीब, अदब व फर्ज, पड़ोसियों के हकूक मां बाप के फरमाबरदारी को बच्चे जानेंगे. उलेमाओं ने कहा कि जब बच्चों को दुनियावी शिक्षा के अलावा दीन के शिक्षा के लिये भी ताकीद के साथ मदरसा पढ़ने भेजेंगे तो अल्ल्लाह व उसके रसूल के फरमान की भी उसे जानकारी मिलेगी, जिससे कि शरीयत के अंदर रह कर वह अपनी जिंदगी को गुजारेंगे. कांफ्रेंस में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद उलेमाओं ने मकतब ए हयात में पढ़ने व परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रों सबा कलीम, मो सलमान, मो आतिफ, मो आमिर, आशियाना खातून, जोया प्रवीण, रुखसार खातून के अलावा जामे अतुल फलाह दारुल उलूम इल इस्लामिया के छात्र अब्दुल बारिश को उपहार स्वरूप कॉपी, कलम आदि भेंट कर पुरस्कृत किया. कांफ्रेंस के अंत में उलेमाओं व मौजूद लोगों ने अल्लाह के सामने हाथ उठा कर सुख समृद्धि, अमन शांति, आपसी भाईचारा के लिये अल्लाह से दुआएं की. कांफ्रेंस में मुख्य रूप से नौशाद आलम, शहबाज खान, राहिल खान, इमामुल हक, अमन, मो शमशाद, मो मुश्ताक आलम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.40

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version