जीवन को सार्थक बनाने के लिए भक्ति जरूरी: स्वामी पलटू दास महाराज जी

सत्संग सुनने श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 26, 2025 9:06 PM
an image

फोटो:43- :44- प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर से सटे प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के कटहारा चौहाल टोला के समीप स्थानयी ग्रामीणों के द्वारा दो दिवसीय संतमत सत्संग ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया. संतमत संत्संग ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन सत्संग सुनने के लिये न केवल फारबिसगंज बल्कि आसपास के प्रखंड व शहरी क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालों कई भीड़ उमड़ती दिखी. सत्संग के प्रथम दिन स्वामी पलटू दास महाराज जी बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि बड़े भाग्य से मनुष्य जीवन प्राप्त होता है, इस जीवन को सार्थक करने के लिये परमात्मा की भक्ति एक मुख्य उद्देश्य है. यही नहीं इस मौके पर स्वामी रामानंद बाबा, शिवनाथ बाबा, सदानंद दास बाबा, संतोष बाबा, राजेंद्र बाबा सहित अन्य ने भी प्रवचन दिया. सत्संग कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से स्थानयी ग्रामीणों में सूर्यानंद चौहान, फूल कुमार चौहान, उगन चौहान, महेंद्र चौहान, तारानंद बैराल, विजय चौहान, खुशीलाल चौहान, राम सकल चौहान, सुरेंद्र चौहान, अयोधि चौहान, दिलीप चौहान, रामननंद चौहान सहित अन्य सभी ग्रामीण व युवा सक्रिय हो कर लगे हैं.

एक दिवसीय शिव चर्चा का आयोजन

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के सोहंदर पंचायत के बुद्धि गांव में शुक्रवार को एक दिवसीय शिव चर्चा का आयोजन किया गया. इस दौरान मंच संचालक हरि प्रसाद गुरु भाई ने शिव चर्चा के दौरान में कहा देवों का देव महादेव जगत के गुरु है. तीनों ब्रह्मांड के गुरु हैं. इसीलिए हम सबको महादेव को गुरु बनाना चाहिए. शिव चर्चा में तीन सूत्र का पालन जरूरी है, पहले सूत्र मैं आपका शिष्य हूं मेरे आप गुरु है,मुझे शिष्य पर दया कर दीजिए. दूसरा सूत्र नमः शिवाय का 108 बार जाप करना चाहिए, तीसरा सूत्र शिव के बारे में बताना चाहिए. जैसे शरीर के लिए भजन जरूरी है, आत्मा के लिए शिव चर्चा करना जरूरी है. शिव चर्चा का सफल बनाने में लालमोहन चौपाल, दयानंद मिश्र, ललित कुमार साह, सौरभ सम्राट, बृजेश कुमार सह, रविंद्र प्रसाद साह अन्य ग्रामीण शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version