रील बनाने के दौरान ट्रेन से कटकर छात्र की मौत

मौत के बाद परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 28, 2025 8:40 PM
an image

अन्य दोस्तों ने ओवरब्रिज से कूदकर बचायी जान, घर व गांव में पसरा है मातम अररिया. अररिया में रील बनाने के चक्कर में एक 17 वर्षीय युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. वह अपने दोस्तों के साथ रेलवे लाइन पर टहलने पहुंचा था. जब ट्रायल ट्रेन आयी, तो एक युवक ट्रेन की पटरी पर आगे-आगे दौड़ने लगा व उसके दोस्त मोबाइल से उसका रील बनाने लगे. लेकिन शिवम ट्रेन की चपेट में आ गया व रेलवे पटरी पर ही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार अररिया-गलगलिया रेलखंड पर गत रविवार की देर शाम ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान सिकटी के बरदाहा में एक 17 वर्षीय किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. बरदाहा हॉल्ट के पास रेलवे ब्रिज संख्या 102 पर यह दुखद घटना होने की बातें बतायी गयी है. जिसमें 17 वर्षीय युवक ट्रेन के सामने दौड़ते समय अपनी जान गंवा बैठा. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतक शिवम सिंह बरदाहा पंचायत के चरघरिया वार्ड संख्या 12 घाट टोला निवासी लाल बहादुर सिंह का छोटा बेटा था. वह उच्च विद्यालय ढेंगरी के 10 वीं क्लास में पढ़ता था. घटना उस वक्त हुई. जब शिवम अपने तीन चार दोस्तों के साथ अररिया-गलगलिया रेलवे लाइन पर बरदाहा चरघरिया हाल्ट के पास पहाड़ा नदी स्थित ब्रिज संख्या 102 के समीप टहल रहा था. बताया गया कि इसी दौरान ट्रायल ट्रेन पश्चिम दिशा से आ गयी. जिसमें एक दोस्त ब्रिज के ऊपर से ही साइड होकर रील बनाता रहा. वहीं मामले को लेकर अन्य साथी नदी में कूदकर या किनारे होकर किसी तरह जान बचायी. लेकिन शिवम सिंह ट्रेन की पटरी पर दौड़ने के दौरान, ब्रिज पार कर साइड होने के चक्कर में ट्रेन की चपेट आ गया. घटनास्थल पर ही कटकर उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मोर्य घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाना चाहा. लेकिन परिजनों ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. चरघरिया गांव में मातम पसरा हुआ है. 21

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version