सीमा की सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर की चर्चा

असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर एसएसबी ने की बैठक

By PRAPHULL BHARTI | July 23, 2025 9:15 PM
an image

सिकटी. सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी व असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बुधवार को एसएसबी 52वीं वाहिनी सी कंपनी सिकटी में समन्वय बैठक का आयोजन को किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसएसबी कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने की. जिसमें बीडीओ परवेज आलम, सीओ मनीष कुमार चौधरी, सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि नारायण सिंह, मद्य निषेध विभाग के एएसआई मनोज कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट अंकित जांगरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान, आपसी तालमेल, सूचनाओं का आदान प्रदान करने, नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने व सीमा की सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी समन्वय बनाने पर बल दिया गया. कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने कहा कि ऐसे तो सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा ही एसएसबी के जवान तो सीमा के अंदर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाये रखती है. ऐसे में आपसी समन्वय की आवश्यकता और अधिक हो जाती है. इसी कारण समय-समय पर पुलिस बल व एसएसबी के जवानों के बीच इस प्रकार की समन्वय बैठक का आयोजन किया जाता रहता है. बैठक के दौरान एसएसबी के जवान व पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए एक दूसरे के सहयोग से कार्य करने पर अपनी सहमति जताई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version