इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक आयोजित अररिया. रविवार को राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शाद अहमद, सीपीआई के जिला सचिव मो नौशाद आलम, गेना लाल मेहतो, सीपीएम के जिला सचिव रामविनय राय, विजय शर्मा, भाकपा माले के जिला सचिव रामविलास यादव, इंद्रानंद सिंह, विकासशील इंसाफ पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामानंद निषाद, रंधीर कुमार, राजद के जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास, जिला उपाध्यक्ष मो सरवर आलम, अररिया राजद नगर अध्यक्ष सुशील विश्वास, कमाले हक़, धनंजय यादव, मयंक पासवान, सीपीआई के चंद्रशेखर, अंजार आलम, रुबेदा खातून, मो अयूब सहित इंडिया गठबंधन दलों जिला के वरीय नेता, पदाधिकारी व प्रखंड अध्यक्ष/ सचिव उपस्थित रहे. मनीष यादव ने बताया कि बूथ, पंचायत व प्रखंड स्तर पर भी इसी प्रारूप में समन्वय समिति की बैठक होगी. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने कहा कि इंडिया गठबंधन एकजुट है व आनेवाले विधानसभा चुनाव में अररिया की सभी सीटों पर महागठबंधन चुनाव जीतेगा. वामदल व वीआइपी के नेताओं ने भी अपने विचार प्रकट किये.
संबंधित खबर
और खबरें