
अररिया. जदयू युवा प्रकाशित के जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार की पुराने डाक बंगला अररिया में हुई. जिसमें युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सह मुखिया रमेश कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में जदयू के नेता शामिल हुए. बैठक में युवा संगठन की मजबूती व उसके विस्तार पर खास तौर पर चर्चा हुई. साथ ही विधान सभा चुनाव की रणनीति पर लोगों के सुझाव लिए गये, ताकि बिहार में फिर से नीतीश कुमार की सरकार कैसे बने इसके लिए लोगों के बीच जाकर बिहार सरकार की उपलब्धि व किये गये विकास कार्यों को पहुंचाया जा सके. इस मौके पर बैठक में मौजूद जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह जदयू प्रदेश सलाहकार समिति की सदस्य शगुफ्ता अज़ीम ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बहाली कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है. अभी ही में सभी प्रकार के पेंशन योजना की राशि को बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है. इसके अलावा विकास मित्र,टोला सेवक व तालीमी मरकज का मानदेय बढ़ाकर 22 हजार किया है. मौके पर महिला जिलाध्यक्ष सुशीला साह, नगमा परवीन, रजी अहमद, उपेंद्र मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है