Sitamarhi : डीइओ से नहीं मिली सूचना, आयोग ने मांगी रिपोर्ट
राज्य सूचना आयोग ने दायर एक वाद के आलोक में डीईओ से रिपोर्ट मांगी है.
By AMITABH KUMAR | June 28, 2025 6:58 PM
सीतामढ़ी.
राज्य सूचना आयोग ने दायर एक वाद के आलोक में डीईओ से रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने वाद दाखिल करने वाले आवेदक को सूचना उपलब्ध कराने के साथ ही उसकी सूचना आयोग को भी देने को कहा है. साथ ही यह बताने को कहा है कि किस कारण से मामले के निष्पादन विलंब हुआ है. इसके लिए दोषी पदाधिकारी व कर्मी के नामों की भी जानकारी मांगी गई है. अगली सुनवाई 14 जुलाई 25 को होनी है. बताया गया है कि सोनबरसा प्रखंड के भुतही गांव के यदुवंश पंजियार ने डीईओ से आरटीआई के माध्यम से यह सूचना मांगी थी कि जिले में कक्षा एक से 12 तक कितने सरकारी विद्यालय है. उन सभी का नाम, कोड सहित सूचना दी जाए. इसके अलावा कितने सरकारी शिक्षक है और उन शिक्षकों के बच्चे किस विद्यालय में पढ़ते है, की भी सूचना मांगी थी. डीईओ से आवेदक ने कहा था कि ” सूचना का अधिकार ” की धारा- 2जे1 के अनुसार प्रत्येक नागरिक को किसी भी सरकारी कार्य का निरीक्षण करने का अधिकार है. आवेदन ने मांगी गई दो सूचनाओं से संधारित पंजी के अवलोकन के लिए तिथि व समय निर्धारित करने की मांग की थी. डीईओ द्वारा सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराने पर आवेदक ने आयोग के यहां अपील की है, जिसके आलोक में आयोग द्वारा उक्त निर्देश जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .