सीतामढ़ी. आगामी 08 अगस्त 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री के सीतामढ़ी आगमन के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), दिपक कुमार के द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. इस योजना के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में नो-एंट्री व्यवस्था लागू रहेगी. जिसमें केवल कार्यक्रम से संबंधित वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति दी जाएगी. अन्य सभी मालवाहक एवं निजी वाहनों के लिए नो-एंट्री रहेगी. –नो-एंट्री के लिए चिन्हित स्थान इस प्रकार हैं वाजिदपुर विश्वनाथपुर चौक बड़ी बाजार पुनौरा थाना गौशाला चौक अम्बेकर चौक हुसैना कांटा चौक पमरा नो-एंट्री की अवधि: दिनांक 08.08.2025 को पूर्वाह्न से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक. पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें, नो-एंट्री के नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहेगी, बल्कि सुरक्षा दृष्टिकोण से भी यह अत्यंत आवश्यक है. इन सभी चौराहों से केवल कार्यक्रम से संबंधित वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. अन्य किसी भी वाहन को इन मार्गों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. –यातायात पुलिस की अपील आपका सहयोग प्रशासन को सफल आयोजन और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में मदद करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें