सीतामढ़ी में 8 अगस्त को नो-एंट्री लागू, केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी

शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), दिपक कुमार के द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है.

By VINAY PANDEY | August 5, 2025 7:38 PM
an image

सीतामढ़ी. आगामी 08 अगस्त 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री के सीतामढ़ी आगमन के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), दिपक कुमार के द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. इस योजना के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में नो-एंट्री व्यवस्था लागू रहेगी. जिसमें केवल कार्यक्रम से संबंधित वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति दी जाएगी. अन्य सभी मालवाहक एवं निजी वाहनों के लिए नो-एंट्री रहेगी. –नो-एंट्री के लिए चिन्हित स्थान इस प्रकार हैं वाजिदपुर विश्वनाथपुर चौक बड़ी बाजार पुनौरा थाना गौशाला चौक अम्बेकर चौक हुसैना कांटा चौक पमरा नो-एंट्री की अवधि: दिनांक 08.08.2025 को पूर्वाह्न से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक. पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें, नो-एंट्री के नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहेगी, बल्कि सुरक्षा दृष्टिकोण से भी यह अत्यंत आवश्यक है. इन सभी चौराहों से केवल कार्यक्रम से संबंधित वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. अन्य किसी भी वाहन को इन मार्गों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. –यातायात पुलिस की अपील आपका सहयोग प्रशासन को सफल आयोजन और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में मदद करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version