फारबिसगंज. सरकार के द्वारा चलाये जा रहे सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसव कक्ष में भर्ती मरीजों के बीच जच्चा-बच्चा पौष्टिक किट का वितरण किया. इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि इस पौष्टिक किट के वितरण का उद्देश्य जच्चा बच्चा को स्वस्थ व सुरक्षित रखना है. यह किट प्रसव के बाद दिया जाता है इस किट में प्रोटीन युक्त सामग्री होती है जिसके उपयोग से नवजात शिशु व मां दोनों में प्रोटीन की पूर्ति होती है. जबकि अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि इस जच्चा बच्चा किट में तीन प्रकार के दलिया, मिक्स खीर, शुद्ध घी, बेसन का बर्फी व प्रोटीन युक्त चॉकलेट सहित अन्य पोष्टिक सामग्री दिया जा रहा है. प्रथम दिन प्रसव कक्ष में प्रसव के बाद भर्ती लगभग महिलाओं के बीच जच्चा बच्चा किट का वितरण किया गया. इस मौके पर एसडीओ के अलावा अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, डॉ मनोज, प्रसव कक्ष इंचार्ज पल्लवी कुमारी, जीएनएम इंदु कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व ममता दीदी मौजूद रहे.42
संबंधित खबर
और खबरें