टीबी वार्ड का जिला कार्यक्रम समन्वयक ने किया निरीक्षण

जर्जर भवन में चल रहा टीबी वार्ड

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 3, 2025 8:16 PM
an image

-17- प्रतिनिधि,फारबिसगंज फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल के परिसर में स्थित रेफरल अस्पताल के पुराने भवन में संचालित टीबी वार्ड का जिला कार्यक्रम समन्वयक दामोदर शर्मा ने निरीक्षण किया. उन्होंने टीबी के मरीजों के बलगम की जांच करने वाले टीबी वार्ड में स्थित सीबीनेट मशीन व ट्रूनेट मशीन की जांच की. मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों लैब टेक्नीशियन से उक्त मशीन से प्रत्येक दिन कितने मरीजों का बलगम का जांच होता है. कितने मरीज प्रतिदिन बलगम का जांच कराने के लिए पहुंचते हैं. इसकी जानकारी ली. उक्त टीबी वार्ड से कितने सामान्य टीबी के मरीजों व एमडीआर टीबी के मरीजों का अभी उपचार हो रहा है. दवा दिया जा रहा है. दवा के उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी लिया. बताया जाता है कि जांच के लिए जिला से पहुंचे जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री शर्मा का मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि जिस भवन में टीबी वार्ड व लैब चल रहा है. वह बिल्कुल जर्जर हो चुका है. यही नहीं पानी का सप्लाई नही होने बेसिन आदि सही नहीं रहने के कारण हाथ आदि साफ करने में हो रहे परेशानियों सहित अन्य समस्याओं व परेशानियों के संदर्भ में उन्हें बताया. मौके पर अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, टीबी वार्ड के एलटी योगेश कुमार पासवान, एसटीएस मो आसिम, एसटीएनएस उपेंद्र पासवान, बीसीजी टेक्नीशियन अशोक कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version