मंडल रेल प्रबंधक ने किया स्टेशन का निरीक्षण

टिकट काउंटर के पास पंखा लगाने का दिया निर्देश

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 2, 2025 6:52 PM
an image

जोगबनी स्टेशन पर चल रहे कार्य की प्रगति का लिया जायजा जोगबनी. शनिवार को कटिहार रेल प्रबंधक किरेंद्र नरह ने अन्य अधिकारियों के साथ जोगबनी स्टेशन पर चल रहे कार्य की प्रगति का जायजा लिया. शनिवार को जोगबनी स्टेशन पर पहुंचते ही स्टेशन प्रबंधक सहित अन्य रेल कर्मियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. वहीं निरीक्षण के क्रम में रेल यार्ड में बन रहे वाशिंग फीड, पीट लाइन व ट्रेन वर्क शॉप में हो रहे कार्य व उसकी प्रगति को लेकर अधिकारियों से महत्वपूर्ण जानकारी ली. कई दिशा निर्देश भी दिये. वहीं निरीक्षण के क्रम में उन्होंने रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया. पानी की सप्लाई तथा अन्य खामियों को देखते हुए कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने यूटीएस व पीआरएस काउंटर की स्थिति का जायजा लेते हुए रेलिंग लगवाने व यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर के पास पंखा लगवाने का निर्देश दिया. पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मेरे इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह देखना था की यहां हो रहे कार्य की प्रगति कितनी है. साथ ही यहां जो भी कमियां है उसे भी समझने का मेरा प्रयास है. जर्जर पड़े स्टेशन रोड के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जोगबनी पहुंचने के बाद मेरी भी पहली नजर इस जर्जर स्टेशन रोड पर ही पड़ी. उन्होंने कहा की जल्द हो स्टेशन रोड का जीर्णोद्धार किया जायेगा. मौके पर स्वच्छता मिशन के तहत अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने रेलवे परिसर में साफ सफाई भी की. मौके पर सीनियर डीसीआर धीरज चंद्र कलिता, सीनियर डीएसओ अमित कुमार सिंह, डीओएम अजितेश दास, सीनियर डीइएन संदीप कुमार साहा, शुभंकर राय, डीपीओ एपी श्रीवास्तव सहित, स्टेशन प्रबंधक बिमल कुमार, गोरेलाल तिवारी, आरपीएफ के अनूप तिवारी, सीजीएस अक्षय कुमार सहित अन्य रेल कर्मी मौजूद थे. 6

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version