21 प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के कुर्साकांटा फारबिसगंज डोम सड़क पर मेंहदीपुर के करीब पूर्व से क्षतिग्रस्त पुल का जिलाधिकारी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मत जल्द कराये जाने का भरोसा दिलाया. गौरतलब है कि पुल का एक हिस्सा दब जाने की वजह से बीते दो माह पूर्व ही इस पर आवागमन को रोक दिया गया है. दो पहिया वाहन तो किसी तरह पुल से गुजर जाते हैं. लेकिन भारी वाहनों को बगल में बने डायवर्सन से होकर गुजरना पड़ता है. बारिश के मौसम में उक्त डायवर्सन पर भी आवागमन बंद होने की चिंता स्थानीय लोगों को परेशान कर रहा है. बता दें कि कुर्साकांटा-फारबिसगंज मुख्य मार्ग होने के कारण पुल पर हमेशा वाहनों का परिचालन लगा रहता है. पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का परिचालन सुंदरी के रास्ते या फिर लक्ष्मीपुर के रास्ते हो रहा है. इससे वाहन चालकों को काफी अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है. इधर जिलाधिकारी से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीण उत्साहित हैं. मौके पर एसडीएम अनिकेत कुमार सहित संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ, सीओ, पीओ, बीपीआरओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें