फारबिसगंज. फारबिसगंज शहर में 24 को निकालने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभा यात्रा को ले कर डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार कनीय पदाधिकारियों के साथ सोमवार को फारबिसगंज पहुंच कर शोभा यात्रा के रूट का बड़े ही बारीकी के साथ निरीक्षण किया. सर्वप्रथम डीएम, एसपी अपने कनीय अधिकारियों के साथ शहर के राजेंद्र चौक के समीप अवस्थित श्री सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी पहुंचे, जहां आगामी 24 अगस्त को शहर में निकलने वाली ऐतिहासिक महावीर झंडा शोभा यात्रा की तैयारी का मंदिर के महंत अर्जुन दुबे से विस्तृत रूप से जानकारी ली. जानकारी लेने के बाद डीएम एसपी शोभा यात्रा के रूट लक्ष्मी नारायण पथ, बड़ा शिवालय मोड़ होते हुए दरभंगिया टोला, पटेल चौक, दस आना कचहरी, डाक बंगला, सदर रोड, पोस्ट ऑफिस चौक सहित सभी रूट का बड़े हीं बारीकी के साथ निरीक्षण किया. रूट के निरीक्षण के क्रम में डीएम व एसपी ने मौजूद कनीय पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को ले कर कई आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर एक कनीय अधिकारी ने बताया कि आगामी 24 अगस्त को शहर में निकलने वाली ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभा यात्रा जिसमे बड़ी संख्या में शामिल होनेवाली श्रद्धालुओं की सुविधा व विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा शोभा यात्रा रुट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. इस मौके पर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर अमित कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर, बीडीओ संजय कुमार, नप ईओ सूर्यानंद सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य कनीय पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें