डीएम ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी कार्यों का लिया जायजा

प्रपत्र भरने में मतदाताओं का करें सहयोग

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 4, 2025 8:34 PM
feature

अररिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार ने शुक्रवार को जोकीहाट पहुंच कर क्षेत्र के सिमरिया, पकड़ी सहित अन्य स्थलों पर संचालित मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान संबंधी कार्यों का जायजा लिया. इस क्रम में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में डीएम ने मतदाताओं से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का फीडबैक प्राप्त किया. उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश से अवगत कराया. उन्होंने कहा निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में आमजनों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है. यह कार्य अति सुगम है. उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा सौंपे गये प्रपत्र को भरकर, उन्हें सत्यापन से संबंधित कागजात संलग्न कर लौटा देना है. उन्होंने कहा कि मतदाता चाहे तो बेबसाईट से प्रपत्र डाउनलोड कर उसे भरकर पुनः आधिकारिक वेबसाईट पर स्वयं अपलोड कर सकते हैं. डीएम ने कहा कि यह प्रक्रिया 25 जून से आरंभ है. इसके तहत बीएलओ घर घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण कर रहे हैं. मतदाताओं तक गणना प्रपत्र को सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाईजर व अन्य पदाधिकारी भी स्वयं फील्ड में भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान आम मतदाताओं के द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर भी जिलाधिकारी ने दिया. उन्होंने मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 26 जुलाई 2025 के पहले यह फॉर्म भरकर अनिवार्य रूप से जमा अनिवार्य है. ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम सूची में छूटे नहीं. उन्होंने बीएलओ को विहित प्रपत्र भरने में मतदाताओं को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि फार्म भरने की प्रक्रिया सहज एवं सुगम है. उन्होंने फार्म भरने की बिंदुवार जानकारी भी दी तथा वांछित दस्तावेज के लिए आयोग द्वारा निर्धारित किसी एक डॉक्यूमेंट को संलग्न कर एक प्रति बीएलओ को जमा करने को कहा. 41

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version