मौसम के अनुकूल करें खेती, होगा लाभ

खरीफ महाअभियान में किसानों को दी जानकारी

By PRAPHULL BHARTI | May 31, 2025 8:42 PM
an image

4- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय में शनिवार को खरीफ महाअभियान 2025 के अंतर्गत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय शारदीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशिक्षु बीएओ आलोक प्रकाश ने की. कार्यशाला का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसमें आलोक प्रकाश के साथ प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अभिषेक कुमार व कृषि विज्ञान केंद्र अररिया के विशेषज्ञ प्रवीण कुमार मौजूद थे. वहीं किसानों को खरीफ फसलों में उच्च उत्पादकता के लिए वैज्ञानिक विधियों, उन्नत बीजों के उपयोग, मृदा परीक्षण, कीट व रोग प्रबंधन व पौध संरक्षण से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई. बीएओ आलोक प्रकाश ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की. उन्होंने मौसम अनुकूल खेती, कम वर्षा में धान की अच्छी उपज के लिए तकनीक, बीज ग्राम योजना, तीव्र विस्तार बीज योजना व अनुदानित दर पर उपलब्ध बीजों के विषय में विशेष रूप से जानकारी दी. साथ ही खरीफ मौसम में लक्षित फसलों व उनके उत्पादन बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा की. कार्यशाला में किसान सलाहकार शशिभूषण, राजकिशोर, सुनील कुमार व कृष्ण कुमार भारती ने भी अपने विचार व अनुभव साझा किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version