मादक द्रव्यों व नशीले पर्दार्थों का नहीं करें सेवन : जिला न्यायाधीश

नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव को लेकर किया जागरूक

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 26, 2025 8:51 PM
feature

न्यायिक पदाधिकारियों ने ड्रग एब्यूज डे पर ली शपथ अररिया. डीएलएसए के तत्वावधान में ड्रग एब्यूज डे के अवसर पर गुरुवार को न्याय मंडल अररिया के प्रांगण में एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडे ने की. सबसे पहले इस कार्यक्रम में न्याय मंडल के सभी न्यायाधीशों व न्यायिक पदाधिकारियों के अतिरिक्त उपस्थित अधिवक्ता व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. सभी ने भविष्य में किसी भी प्रकार के मादक द्रव्यों व नशीली पर्दार्थों का सेवन नहीं करने व लोगों को भी इसके दुष्पपरिणामों के बारे में बताते हुए उन्हें जागरूक करने के संकल्प को दोहराया. इस अवसर पर जिला न्यायाधीश गुंजन पांडे ने कहा कि एक गंभीर समस्या है. जिसने दुनियाभर के लोगों को प्रभावित किया है. यह न केवल व्यक्ति की सेहत और मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है, बल्कि उनके परिवार, समुदाय और देश को भी नुकसान पहुंचाता है. हमें शिक्षा, संचार, और सबसे महत्वपूर्ण रूप से प्रेरणा के जरिए ड्रग्स के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है. एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि हम सभी एक साथ मिलकर ड्रग एब्यूज के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते हैं. इस अवसर पर एडीजे 1 मनोज कुमार तिवारी, स्पेशल जज एक्साइज 02 संतोष कुमार गुप्ता, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, एसीजेएम 01 अविनाश कुमार, एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, जेजेबी के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट स्कंद राज, मुंसिफ उदयवीर सिंह, एसडीजेएम पार्थ, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमशः विकास कुमार, प्रणव कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, गजेंद्र प्रसाद चौरसिया, आशीष आनंद, मो कामरान, कुमारी प्रीति, सादाब समर गौस, मुकेश कुमार, प्रभात सर्, मिथिलेश कुमार दास व सिविल जज हर्ष चौधरी व कोर्टकर्मियों सहित अधिवक्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version