निर्वाचित उपमुखिया को नहीं मिला प्रमाण पत्र

पंचायती राज विभाग से लगाई गुहार

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 14, 2025 7:06 PM
an image

31- प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा प्रखंड के ग्राम पंचायत राज धनेश्वरी में हुए उपमुखिया पद के उपचुनाव के पांच महीने बीत जाने के बाद भी निर्वाचित प्रतिनिधि को निर्वाचन प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है. इसको लेकर संबंधित जनप्रतिनिधि द्वारा पंचायती राज विभाग से न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी अनुसार 18 नवंबर 2024 को ग्राम पंचायत राज धनेश्वरी में मुखिया जामुन ऋषिदेव व पंचायत सचिव मनीष कुमार की अध्यक्षता में उपमुखिया पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ था. इस चुनाव में ममता देवी 10 मत प्राप्त कर विजय हुई थी. जबकि उनके प्रतिद्वंदी अजय कुमार मंडल को मात्र चार मत ही प्राप्त हुए. चुनाव के बाद पंचायत सचिव व मुखिया ने ममता देवी को आधिकारिक रूप से उपमुखिया निर्वाचित घोषित किया. हालांकि चुनाव परिणाम के स्पष्ट होने व औपचारिक घोषणा के बावजूद अब तक ममता देवी को निर्वाचन प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है. इससे नाराज होकर ममता देवी ने पंचायती राज विभाग को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें उन्होंने प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है. इधर बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत होने के बाद दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version