अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर बल

बिहार राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा की हुई बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 6, 2025 8:53 PM
an image

फारबिसगंज. बिहार राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज का आवश्यक व महत्वपूर्ण मासिक बैठक पेंशनर भवन के परिसर में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता व संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान के सफल संचालन में आयोजित की गई. सचिव मधुसूदन मंडल ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत किया. जिसे संपुष्टि कर दी गयी. बैठक में सभापति श्री वर्मा ने कार्यकारिणी के सदस्यों को नये सदस्य बनाने का टास्क दिया. उन्होंने कहा अधिक सदस्य बनाने पर ही हमारे शाखा को बिहार स्तर पर उत्तम शाखा में शामिल किया गया. बिहार पटना से निकलने वाली मासिक पत्रिका के सदस्य बनने का भी आग्रह किया. नये सदस्य के रूप में जोगबनी के श्यामानंद साह ने सदस्यता ग्रहण किया. सभापति श्री वर्मा ने उन्हें फूल माला पहना कर स्वागत किया. ढोलबज्जा के कुमारी रचना दीक्षित व पूर्णिया से आये हुए सदस्य डॉ कृष्णानंद ठाकुर को बैच पहना कर सम्मानित किया. हॉस्पिटल रोड मुख्य सड़क फुलवरिया हाट से पश्चिम पेंशनर भवन तक सड़क बनाने के लिए नगर परिषद से आवंटन प्राप्त होने के पश्चात सड़क अब तक नहीं बनाये जाने पर मौजूद पेंशनर समाज के सदस्यों ने क्षोभ जताया. पेंशनर समाज के सदस्यों ने कहा कि बरसात में पेंशनर भवन तक आने में काफी परेशानी होती है. बावजूद इसके अब तक उक्त सड़क को नही बनाया गया है. बथनाहा निवासी स्व धीर नारायण झा के आकस्मिक निधन व शहवाजपुर निवासी स्व भोलानाथ झा के निधन से मर्माहत हो कर उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया साथ ही श्रद्धांजलि दी गयी. अंत में सभापति श्री वर्मा के अध्यक्षीय भाषण के बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त कर दी गयी. 23

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version