इवीएम का मॉक पॉल सफलतापूर्वक संपन्न

एफएलसी ओके मशीन से ही विधान सभा चुनाव कराया जाना है

By PRAPHULL BHARTI | May 30, 2025 7:48 PM
an image

17-प्रतिनिधि, अररिया जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है. इस क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रयुक्त होने वाले इवीएम व वीवीपैट के प्रथम स्तरीय एफएलसी के बाद ओके इवीएम का मॉक पॉल शुक्रवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. इस क्रम रैंडमली चयनित एफएलसी ओके इवीएम में से 01 प्रतिशत पर लोड परीक्षण किया गया. इमसें 04 बीयू को 01 सीयू व 01 वीवीपैट से जोड़कर प्रत्येक उम्मीदवार को एक एक वोट डाल कर सीयू व वीवीपैट के पर्ची का मिलान किया गया. इसके अतिरिक्त 01 प्रतिशत इवीएम व वीवीपैट में 1200 वोट, 02 प्रतिशत इवीएम व वीवीपैट में 1000 वोट व 02 प्रतिशत इवीएम व वीवीपैट में पांच सौ वोट का मॉक पोल राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में किया गया. इलेक्ट्रॉनिक गिनती का मिलान वीवीपैट की पर्चियों की गिनती से किया गया. इसमें कोई त्रुटी नहीं पायी गयी. तमाम प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने संतोष जाहिर किया. ज्ञात हो कि आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 में इवीएम व वीवीपैट के उपयोग के लिये इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी इसीआईएल के अधिकृत 14 इंजीनियरों द्वारा इवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय एफएलसी जांच 13 मई से 30 मई के बीच वीवीपैट वेयरहाउस में किया गया. संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार व भारत निर्वाचन आयोग स्तर से किया गया. बताया गया कि एफएलसी ओके मशीनों से ही आगामी बिहार विधान सभा चुनाव कराया जाना है. इसकी सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मौके पर एफएलसी पर्यवेक्षक सह वरीय प्रभारी निर्वाचन अजय कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, एफएलसी नोडल संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, अमर कुमार, इसीआइएल के अधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version