बकरीद के दौरान जिले में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने की संयुक्त बैठक अररिया. जिले में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में अररिया व फारबिसगंज के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी सीओ यानाध्यक्ष, नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शामिल थे. बैठक में बकरीद व संभावित बाढ़ के साथ-साथ, भू-समाधान पोर्टल, उत्पाद विभाग से संबंधित कार्य सभी थाना व ओपी में सीसीटीवी कैमरा लगाने, अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण, जिलास्तरीय सतर्कता व निगरानी समिति से संबंधित कार्य, जिला खनन विभाग से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की गयी. इसमें बकरीद के त्योहार को लेकर प्रखंडवार शांति समिति के गठन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया. बकरीद के दौरान जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित करने, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कारगर कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. त्योहार के दौरान अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया. बताया गया कि अनुमंडल स्तर से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति किये जाने की जानकारी दी गयी. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने सभी थानाध्यक्ष को संबंधित अपने क्षेत्र में चिह्नित संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी व सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक के उपरांत परमान सभागार में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, जिलास्तरीय अधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि शामिल थे. शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों से त्योहार के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपेक्षित सहयोग की अपील की गयी. 32
संबंधित खबर
और खबरें