लोगों ने सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध

सरकार व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध की नारेबाजी

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 22, 2025 7:32 PM
feature

भरगामा. भरगामा बाजार में जल-जमाव की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय व्यापारियों व समाजसेवियों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा. नाराज लोगों ने सड़क पर जमे पानी में धान रोप कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्षेत्र की बदहाल सड़कें व जलनिकासी की लचर व्यवस्था ने जनजीवन को नारकीय बना दिया है. लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं. यह घटना प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार की है. जो एक ओर एनएच 327 ई से तो दूसरी ओर महथावा होते हुए फारबिसगंज अनुमंडल से जुड़ता है. वर्षों से इस सड़क पर जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है. जिससे सड़क दलदल में तब्दील हो चुकी है. बारिश होने पर न सिर्फ घरों का पानी बल्कि बाजार की गंदगी भी सड़क पर जमा हो जाती है. बदबूदार पानी के बीच चलना तो दूर वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है. व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस सड़क से सांसद, विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधि नियमित गुजरते हैं. लेकिन किसी ने अब तक स्थायी समाधान के लिए कदम नहीं उठाया. स्थिति यह हो गयी है कि स्थानीय लोग बीमारियों के खतरे में जीने को मजबूर है. संक्रमण की आशंका से लोगों में भय का माहौल है. प्रदर्शन में ज्योतिष कुमार, अरविंद मेहता, अरुण यादव, विनोद मेहता, ध्रुव मेहता, अभिनंदन मेहता, रौशन भगत, हीरालाल मेहता, राहुल कुमार, मुन्ना शर्मा, सरयुग शर्मा, संजय मेहता, हरदेव मेहता व गुरुदेव मेहता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए व सड़क की मरम्मत कराई जाये. साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. 3

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version