स्थानांतरित शिक्षिका को आमवि कुर्साकांटा में दी गयी विदाई

प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा में पदस्थापित शिक्षिका शिल्पी कुमारी का स्थानांतरण होने पर विद्यालय में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 27, 2025 8:14 PM
feature

कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा में पदस्थापित शिक्षिका शिल्पी कुमारी का स्थानांतरण होने पर विद्यालय में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय शिक्षक समेत स्कूली छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शिक्षक छात्र के बीच प्रेम स्नेह को बखूबी देखा गया. विदाई समारोह में विदाई के समय वातावरण गमगीन हो गया. इस अवसर पर स्थानांतरित शिक्षिका को अंग वस्त्र के साथ बुके, कलम व अन्य सामग्री से सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक कमलेश झा, विकास सिंह, सुशील कुमार सुमन, सौरभ झा, आभा झा, लीना झा, मीना राम, विभा झा, सरिता सिंह, सरिता गुप्ता,अर्चना कुमारी, समेत काफी संख्या में स्कूली छात्र मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version