फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र के परवाहा पंचायत के घिवाह गांव के वार्ड संख्या 05 में शनिवार को खेत पटवन के दौरान करेंट लग जाने से 60 वर्षीय किसान की मौके पर ही मौत हो गयी. मौत के बाद उनके घर परिवार में कोहराम मच गया. मृतक किसान का नाम 60 वर्षीय नारायण सरदार पिता लाल सरदार घिवाह वार्ड संख्या 05 परवाहा फारबिसगंज निवासी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक किसान शनिवार को अपने घर से कुछ दूर पर स्थित अपने खेत में धान के फसल में पानी पटाने के लिए गये थे. पानी के पटवन के लिए जैसे ही वह खेत में मीटर से मोटर तक जाने वाले तार को उठा कर सही करने लगे इसी दौरान तार में किसी स्थान पर कटा हुआ था. बिजली के तार के उस कटे हुए स्थान पर ही किसान का हाथ चला गया. जिससे किसान करेंट की चपेट में गया और मौके पर ही वह गिर गये. खेत व आसपास में मौजूद लोगों ने हल्ला किया लोग पहुंचे तब तक बिजली के चपेट में आने से किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी.
संबंधित खबर
और खबरें