किसानों का बनेगा फार्मर आइडी

कृषि जन कल्याण चौपाल का हुआ आयोजन

By PRAPHULL BHARTI | June 2, 2025 7:46 PM
an image

फारबिसगंज. कृषि जन कल्याण चौपाल शारदीय खरीफ को लेकर किसान चौपाल का आयोजन प्रखंड के हलहलिया पंचायत स्थित विवाह भवन में आयोजित किया गया. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा द्वारा कार्यक्रम का आयोजित किया गया. मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को बताया की डिजिटल कृषि मिशन के तहत किसानों के फार्मर आइडी बनने को लेकर जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने कहा किसानों को विशिष्ट पहचान मिलेगी. विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा. पंचायत स्तर पर किसानों का फार्मर आइडी बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. किसान अपने अपने पंचायत में जाकर फार्मर आइडी बनवा सकते हैं. ऐसे किसान जो फार्मर आइडी नहीं बनाएंगे, वे पीएम किसान सम्मान सहित अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित रह सकते हैं. सभी पंचायत स्तर पर कैंप लगाया जा रहा है. राजस्व कर्मचारी व कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मियों को इस काम में लगाया गया है. इस आइडी को बनाने के लिए किसानों को आधार कार्ड, राशन कार्ड या फैमिली आइडी व जमीन से जुड़ी जानकारी देनी होगी. मौके पर कृषि समन्वयक प्रियंका कुमारी, कृषि सलाहकार सुप्रिया कुमारी, मुरली मनोहर, नीरज कुमार, कृषि समन्वयक प्रियंका कुमारी, कृषि वैज्ञानिक मनीष कुमार,डॉ उदय कुमार, रामनरेश कुमार समेत किसानों में उपेन्द्र शर्मा, देवेश विश्वास, उमेश विश्वास, पप्पू विश्वास सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.2

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version