किसानों को ससमय मिले कृषिगत योजनाओं की जानकारी

कुर्साकांटा में बीस सूत्री की बैठक आयोजित

By PRAPHULL BHARTI | June 17, 2025 11:08 PM
an image

कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में मंगलवार को बीस सूत्री की पहली बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष महेश साह ने की. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में बरती जा रही अनियमितता को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय के एलएस निभा भारती से आवश्यक जानकारी ली गयी. वहीं सीडीपीओ के प्रभार में होने के कारण सीडीपीओ का प्रभार बीडीओ को मिले. इसको लेकर प्रस्ताव भी लिया गया. वहीं कृषि विभाग से जुड़े विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली गयी. बैठक में मौजूद कृषि विभाग के प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार, नोडल पदाधिकारी संजीव कुमार प्रशांत से कृषि क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी ली गयी. इसके साथ ही कृषिगत योजनाओं की जानकारी किसानों को ससमय मिल सके, इसको लेकर दिशा निर्देश दिया गया. वहीं बीएओ के स्तर से नियम कानून को ताक पर रखकर उर्वरक दुकान का लाइसेंस निर्गत करने के मामला उठा. इसमें बीस सूत्री अध्यक्ष ने कृषि विभाग से प्रखंड क्षेत्र में अनुज्ञप्ति प्राप्त उर्वरक दुकानदारों की सूची के साथ अन्य आवश्यक जानकारी बीस सूत्री की अगली बैठक में देने की बात कही. मौके पर बीडीओ नेहा कुमारी, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, आरओ मुकेश कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद, अजय कुमार, एमओ आदिल अली सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version