किसानों को योजनाओं के प्रति किया जागरूक

20 वीं किस्त के वितरण समारोह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 2, 2025 8:15 PM
an image

अररिया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 20 वीं किस्त के वितरण अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, अररिया में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 282 किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केवीके अररिया के प्रभारी डॉ संजीत कुमार ने की. इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ राम नरेश ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विशेषताओं, लाभों व पारदर्शिता पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी योजना से जुड़ी जानकारियों को समय पर अपडेट करते रहें. ताकि उन्हें समय पर किस्त का लाभ मिल सके. वहीं किसान की सभा को बागवानी कृषि वैज्ञानिक सुमन कुमारी, तकनीकी सहायक अफताब आलम व फार्म मैनेजर मनीष कुमार ने भी संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने किसानों को कृषि क्षेत्र में नवाचार, जैविक खेती, बीज उत्पादन व विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जागरूक किया. इस अवसर पर किसानों के बीच जानकारी परक साहित्य का भी वितरण किया गया. किसानों के सवालों के उत्तर भी दिये गये. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कृषि विज्ञान केंद्र, अररिया के इस पहल की किसानों ने सराहना की व कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल उन्हें योजनाओं की जानकारी देते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version