पावर सब स्टेशन में गड़बड़ी, विद्युत सेवा बाधित

किशनगंज से पहुंची टीम, मम्मरत कार्य जारी

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 19, 2025 10:05 PM
feature

फारबिसगंज. फारबिसगंज के ढोलबज्जा पावर सब स्टेशन में तकनीकी खराबी आ जाने से इस पावर सब स्टेशन से बुधवार की संध्या 4 बजे से शहर के मुख्य व रिहायशी इलाकों में बिजली आपूर्ति सेवा बाधित रही. जिससे भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान रहे. कई घरों में पानी की किल्लत उत्पन्न हो गयी. इस संबंध में प्रमंडल कार्यालय फारबिसगंज के विद्युत कार्यपालक अभियंता विभाष कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही कर्मियों को शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही गयी. गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को 24 घंटा बिजली आपूर्ति हो इस को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट हैं. इस मौके पर शहरी जेई कैलाश कुमार ने बताया कि ढोलबज्जा पावर सब स्टेशन के शहरी क्षेत्र में हो रही बिजली आपूर्ति सिस्टम में खराबी आ जाने के कारण परेशानियां बढ़ गई है. बाधित बिजली आपूर्ति को चालू करने की कोशिश की जा रही है. किशनगंज से विभाग की टीम पहुंच चुकी है, मरम्मत कार्य जारी है. जल्द हीं समस्या का समाधान किया जायेगा. ढ़ोलबज्जा पावर सब स्टेशन के ब्रेकर में खराबी आ जाने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है. इधर शहरी क्षेत्रों के लिये वैकल्पिक व्यवस्था के मद्देनजर फारबिसगंज पावर सब स्टेशन से जोड़ा गया है व विद्युत सेवा बहाल की गयी. बताया कि शहर में बिजली आपूर्ति को लेकर पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की सप्लाई को लेकर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. बुधवार को करीब 4 बजे अपराह्न से शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर बिजली सप्लाई बंद रही. जिससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. इधर उपभोक्ताओं का आरोप है कि फारबिसगंज के आधे भाग को ढोलबज्जा सब स्टेशन से जोड़ा गया है. जिससे चलते हमेशा पावर कट की समस्या उत्पन्न होती रहती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version