फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की एक महत्वपूर्ण व विशेष बैठक गुरुवार को नप मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में काली मेला के समीप अवस्थित अतिक्रमण मुक्त कराये गये नप की भूमि की घेराबंदी के लिए चहारदीवारी का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक समाप्त होने के बाद नप ईओ सूर्यानंद सिंह ने कहा कि नप सशक्त स्थायी समिति के विशेष बैठक में निर्णय लेने के बाद काली मेला के समीप अतिक्रमण मुक्त कराये गये नप की भूमि पर चहारदीवारी निर्माण कराये जाने को ले कर नप के जेई को स्टीमेट भी बनाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. नप सशक्त स्थायी समिति की विशेष बैठक में मुख्य रूप से नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी व उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, नप ईओ सूर्यानंद सिंह, नप सशक्त स्थायी समिति सदस्यों में मो इस्लाम, मनोज कुमार सिंह, गणेश प्रसाद गुप्ता, नप के लेखापाल रजनीश कुमार, प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण उर्फ कुंदन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें