जोकीहाट. नगर पंचायत जोकीहाट में सोमवार की शाम कर्बला मैदान से वापस लौट रहे ताजिया जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने करीब एक दर्जन घर व दुकानों में तोड़फोड़, मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. घटना को लेकर दुकानदारों ने आक्रोश व्यक्त किया. घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी जोकीहाट पहुंचकर मामले की तहकीकात की. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर जोकीहाट थाना पुलिस ने एक दर्जन नामजद व दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. हंगामा व तोड़फोड़ मामले में चेहरे को चिह्नित किया जा रहा है. नामजदों की संख्या और बढ़ सकती है. जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी. आरोपितों के नाम पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया है.
संबंधित खबर
और खबरें