अररिया. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 08 में शनिवार को विषाक्त भोजन खाने के कारण पांच बच्चे बीमार हो गये. जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल अररिया लाया. जिसका इलाज डॉ कुमार मार्कंडेय की देखरेख में चल रहा है. जानकारी के अनुसार शादी की बची हुई मिठाई खाने के बाद एक ही परिवार के बच्चों को बारी-बारी पेट दर्द, उल्टी व दस्त होने लगा, इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया है. जिसमें 13 वर्षीय मोतदिर, 7 वर्षीय आमिर, 05 वर्षीय नूर, 8 वर्षीया नूरानी, 15 वर्षीय मौतसिर शामिल है. वहीं चिकित्सक ने बताया कि इलाज से लगातार सुधार जारी है. प्रतीत होता है कि विषाक्त भोजन कर लेने से सभी बच्चे बीमार हो गये हैं. 36
संबंधित खबर
और खबरें